खुशखबरीः गढ़वाल विश्वविद्यालय में अब बिना CEUT के भी मिलेगा एडमिशन
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद् स्नातक स्तर पर (बी.एड/बी.पी.एड./विधि/बी.ए.एल.एल.बी/बी.टेक./बी.फार्मा के अतिरिक्त) खाली रह गई सीटें पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के आज 6 सितम्बर से 09 सितंम्बर 2024 तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण से पूर्व, अभ्यर्थी जिस परिसर / महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं उनमें रिक्त सीटों की उपलब्धता की जानकारी सम्बन्धित परिसरों / सम्बद्ध महाविद्यालयों से अवश्य प्राप्त कर लें। सीटों की उपलब्धता पर ही प्रवेश दिया जाना संभव होगा।
1. विश्वविद्यालय परिसर में पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक- https://hnbguadmission.samarth.edu.in/2024
2. विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक- https://hnbguadmission.samarth.edu.in