अपराध
₹31.5 लाख की हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ ने गुरुवार सुबह डोईवाला क्षेत्र से किया गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में लगभग 105 ग्राम अवैध हेरोइन की साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग 31.5 लाख रुपए बताई जा रही है।
उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में कल गुरुवार की सुबह को डोईवाला क्षेत्र से राहुल पुत्र छत्रपाल निवासी धर्मशा नगली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को 105 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन बला बला ऐप के माध्यम से बरेली के राशिद नामक व्यक्ति से लेकर आया थाए जिसे वह देहरादून के आसपास के क्षेत्र में कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता है।



