देहरादून। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में विभागीय मंत्री के संज्ञान में लाए बिना मनमाने ढंग से अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण, संबद्धिकरण, एवं पदोन्नति की जा रही है।
विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस नाराजगी जताते हुए निदेशक को कड़ा पत्र जारी किया। पत्र में कहा गया है कि यदि भविष्य में इस प्रकरण की पुनरावृत्ति होती है तोऐसे आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जाएंगे।