अपराध
मैक्स से टकराई बाइक, पटवारी की मौत
ऋषिकेश। ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट के पास एक मोटरसाइकिल सामने से आ रही मैक्स से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सतवीर लिंगवाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सतवीर लिंगवाल एसडीएम कार्यालय चैबट्टाखाल में राजस्व निरीक्षक थे।
शनिवार शाम करीब छह बजे सतवीर लिंगवाल बाइक से तपोवन, पौड़ी की तरफ जा रहे थे। ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट उनकी बाइक सामने से आ रही मैक्स से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी लिंगवाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।