उत्तराखंडनैनीताल

नैनीताल में क्लोरीन गैस रिसाव से अफरा-तफरी

प्रशासन ने आनन-फानन में 25-30 घरों को करवाया खाली

नैनीताल। नैनीताल में जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत आस-पास के 25-30 सभी घरों को तुरंत खाली करवा दिया।
जल संस्थान सूखाताल में आज सायं क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। घटना की सूचना मिलते ही इस गम्भीर स्थिति से निपटने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। एसपी क्राइम/यातायात हरबंस सिंह, सीओ भवाली सुमित पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन की टीम मौके पर पहंुचे गई।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत, आस-पास के 25-30 सभी घरों को तुरंत खाली करवा दिया।बचाव टीमों द्वारा अथक प्रयास के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाकर राहत बचाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। क्लोरीन गैस का रिसाव बन्द कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button