निदेशालय में तालाबंदी की चेतावनी के बाद हरकत में आया शासन
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 6 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तालाबंदी की चेतावनी के बाद शासन हरकत में आ गया है।
अपर सचिव मेजर योगेन्द्र यादव ने निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर कहा कि राजकीय शिक्षक संघ द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में जबरन तालाबन्दी की कार्रवाई न होने दी जाए और संघ की मांगों के संबंध में निर्धारित तिथि तक शीघ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
देखें मूल आदेशः
RIT:66762/XXIV-B-1/23-25(05)/2015
प्रेषक
मेजर योगेन्द्र यादव,
अपर सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।
सेवा में,
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा,
उत्तराखण्ड देहरादून ।
माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-1 देहरादून दिनांक 03 नवम्बर, 2023
विषय- राजकीय शिक्षक संघ द्वारा दिनांक 06.11.2023 को निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून में तालाबन्दी के सम्बन्ध में ।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक कृपया अपने पत्र संख्या – सेवाये – 2 / 23268-71 / रा०शि०सं० / 2023-24, दिनांक 03.11.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रभारी निदेशक, माध्यमिक शिक्षा द्वारा राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की दिनांक 02-11-2023 को सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णयों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया गया है कि संघ द्वारा दिनांक 06.11.2023 को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में विरोध स्वरूप तालाबन्दी किये जाने का निर्णय लिया गया है।
2- इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया राजकीय शिक्षक संघ द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में जबरन तालाबन्दी की कार्यवाही न होने दी जाए एवं संघ की मांगों के सम्बन्ध में निर्धारित तिथि तक शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
भवदीय,
(मेजर योगेन्द्र यादव)
अपर सचिव