अपराधउत्तराखंडउधम सिंह नगर

तेज रफ्तार कार ने टुकटुक को मारी टक्कर, तीन महिलाओं और ड्राइवर की मौत

हादसे में दो महिलाएं भी घायल, कार चालक गिरफ्तार

काशीपुर। गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने टुकटुक पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टुकटुक में सवार तीन महिलाओं और टुकटुक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि, दो महिलाएं घायल हो गई। थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने धारा 105/1258/281 ठछै के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार चालक को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया।

गुरुवार को प्रमोद साहनी निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर ने थाना ट्रांजिट कैम्प में तहरीर देकर बताया कि 21 अगस्त 2024 को कार न्च् 25क्च्6168 ग्न्ट के चालक सचिन यादव ने लापरवाही से अपनी कार से टुकटुक को टक्कर मारकर दी, जिससे टुकटुक में सवार पांच सवार तीन महिलाओं और टुकटुक चालक की मौत हो गई। जबकि, दो महिलाएं घायल हो गई।

पुलिस ने आरोपी कार चालक सचिन यादव पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी मकान न० 240 चैपला सिविल लाईन थाना ईज्जत नगर बरेली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में सब जेल हल्द्वानी भेज दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button