देहरादून। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को उत्तराखंड दौरे रहे। वे दोपहर करीब 12 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत आदि ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के लिए रवाना हुए, जहां 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से संवाद किया। देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री वापस दिल्ली रवाना हो गए।