संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे को चाकू से मार डाला
सितारगंज। सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में संपत्ति के बंटवारे को बड़े भाई ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की।
गुरेन्द्र पाल पुत्र मेहर सिंह (58) निवासी वार्ड नंबर 7 हाथीखाना मौहल्ला छोटे गुरूद्वारे के पास सितारगंज की सितारगंज मुख्य बाजार में पाल इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से दुकान है। रविवार को एक व्यक्ति ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर स्वयं मौके से फरार हो गया। पुलिस ने खून से लतपथ गुरेन्द्र सिंह को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना को अंजाम देकर भाग रहे कुलदीप सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी ज्ञानी जैल सिंह सैंधना थाना कोटकपुरा, फरीदकोट, पंजाब को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पत्नी कवलजीत कौंर की तहरीर पर सितारगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी से पूछताछ की। आरोपी कुलदीप ने बताया कि वह मृतका का सगा बडा भाई है। उनके बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद था, जिसके चलते वह कल पंजाब से हत्या के इरादे से सितारगंज आया मृतक की दुकान पाल इंजीनियरिंग वर्क्स में गया, जहां पर गुरेन्द्र पाल को अकेला देखकर पीछे से चाकू से अनेक वार कर हत्या कर दी। मौके पर फिल्ड यूनिट टीम की मदद से वैज्ञानिक विधि द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किये गए।