शिक्षा

नैनीतालः प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी ब्लाकों के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

भीमताल। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद नैनीताल के सभी विकासखंडों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार भीमताल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी निर्वाचित पदाधिकारी को सामूहिक रूप से संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज तिवारी ने शपथ दिलाई। बैठक में जनपद नैनीताल की ओर से प्रदेश निर्वाचन में अध्यक्ष पद जनपद नैनीताल की दावेदारी का समर्थन सर्वसम्मति से किया गया।

इससे पूर्व जनपदीय चुनाव शीघ्र संपन्न किए जाने को लेकर स्थान, तिथि एवं चुनाव की अन्य सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई, जिसमें इस वर्ष चुनाव रामनगर में कराए जाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक में विद्यालय संचालन समय को लेकर सभी पदाधिकारी का स्पष्ट मंतव्य था की प्रदेश की भौगोलिक व्यवस्था के अनुरूप अलग-अलग समय ही निर्धारित किया जाना चाहिए परंतु विद्यालय संचालन की अवधि एक समान रहनी चाहिए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा प्रस्तावित त्रिस्तरीय ढांचे में यदि प्राथमिक शिक्षक संघ को विश्वास में नहीं लिया गया तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक में ऑनलाइन कार्यों की बहुलता के कारण इसका शिक्षण कार्य पर पढ़ रहे प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और इसके कोई उचित समाधान की मांग की गई।

बैठक में पदोन्नति, समायोजन, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत कटौती, विद्यालयों के कोटीकरण तथा दुर्गम के शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन एवं बाल गणना आदि कार्यों में सरलता बनाने हेतु बैठक में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टमटा से इस निर्देश जारी करने की मांग की गई, जिस पर सीईओ द्वारा शीघ्र ही निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में जिलाध्यक्ष नंदराम आर्य, जिला मंत्री डीकरसिंह पडियार, जिला कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह बिष्ट, बंशीधर कांडपाल, सुरेश चंद जोशी,, गोपाल सिंह बिष्ट, दिनेश मनराल, मनीता कटारिया, हरीश पाठक, हेमचंद भट्ट, मदन बर्तवल, अनिल कुमार शर्मा, शिवराज सिंह, नवीन चंद, जगमोहन सिंह, धर्मेंद्र पाल, जीवंती गोस्वामी, पुरनचंद पंत, प्रमोद कवि दयाल, हीरा बसानी, कैलाश चंद पंत, सतीश नैनवाल, संजय कुमार, रविशंकर, सुशील कुमार, मोहन चंद पलडिया, सतीश बधानी, सुरेश सुयाल मनोज मोहन काश्मीरा, गोविंद सिंह बिष्ट, बृजमोहन, सुशील पंत, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button