
देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों पर उपचुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र 13 व 14 नवम्बर, 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक जमा किए जाएंगे।

नाम निर्देशन पत्रों की जांच 15 नवम्बर, 2025 को पूर्वाह्न 10रू00 से कार्य समाप्ति तक की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 नवम्बर, 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित की गई। उसी दिन प्रतीक चिन्ह आवंटन की कार्यवाही भी की जाएगी। मतदान 20 नवम्बर, 2025 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 22 नवम्बर, 2025 को प्रातः 8 बजे से कार्य पूर्ण होने तक की जाएगी।




