
देहरादून। बाल दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने केदारपुरम स्थित बाल गृह में बच्चों के लिए वस्त्र उपलब्ध कराये और बच्चों के साथ केक काटा।
संस्था के संस्थापक मनोवैज्ञानिक समाजसेवी डॉ. पवन शर्मा और समाजसेवी भूमिका भट्ट शर्मा ने बच्चों के साथ खेल खेले, समय बिताया और मनोविज्ञान से जुड़ी रोचक चर्चा की। डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि ईश्वर की उपासना का एक तरीका बच्चों के साथ हँसते खेलते समय बिताना भी है। इस कार्य के लिए बाल गृह अधीक्षिका सुनीता सिंह ने फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी संस्था का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।



