शिक्षा
शिक्षा विभाग में प्रमोशन, ढोंडियाल बने देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी
देहरादून। शासन ने विद्यालयी शिक्षा विभाग में शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अधीन उप शिक्षा निदेशक पद पर कार्यरत तीन अधिकारियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक, (वेतनमान 123100-215900, लेवल-13) पद पर पदोन्नत करते हुए नई तैनाती दी है।
शासन ने तीनों अधिकारियों को तत्काल अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए हैं।