राजकाज
नगर पालिका और नगर निगमों में आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी
देहरादून। शासन ने नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगमों में सामान्य निर्वाचन -2024 हेतु अध्यक्ष और मेयर पदों पर आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी कर दी है।
शासन ने प्रस्तावित आरक्षण पर सर्वसाधारन से आपत्ति एवं सुझाव मांगे हैं। यदि किसी का कोई सुझाव या आपत्ति हो तो वह लिखित रुप में निदेशक, शहरी विकास को एक सप्ताह के अंदर अपनी आपित्त दर्ज करा सकता है।