देहरादून। आज प्रातः जौलीग्रान्ट चैकी को सूचना मिली की एयर पोर्ट तिराहे से पहले किसी अज्ञात वाहन द्वारा माॅर्निंग वाक पर आएक दो व्यक्तियों बीर सिह बिष्ट पुत्र शिव सिह बिष्ट निवासी कोटी अठुरवाला जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून उम्र- 74 वर्ष तथा दलपति सिह पुत्र शिव सिह निवासी जोगीयाणा अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला, देहरादून, उम्र- 65 वर्ष को टक्कर मारकर गम्भीर रूप घायल कर दिया है।
सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से दोनो घायलो को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टर द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शवों के पंचायतनामे की कार्यवाही कर शवो को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।