23 लाख रुपए की कोकिन के साथ कोबरा गैंग के दो विदेशी पैडलर गिरफ्तार
पूर्व में कोबरा गैंग की दो विदेशी महिला तस्करों सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है दून पुलिस
- करीब 2.5 करोड़ रुपए की 200 ग्राम कोकीन बरामद कर चुकी है पुलिस
देहरादून। राजपुर पुलिस ने कुठालगेट बैरियर निकट होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड के पास से दो विदेशी नागरिकों PRINCELY को 20 ग्राम कोकीन तथा MAKHOSELIZWE को 13 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ राजपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी मसूरी में होने वाली एक पार्टी में सप्लाई करने के लिए यह कोकिन ले जा रहे थे।
राजपुर पुलिस द्वारा पूर्व में भी कोबरा गैंग के सात पैडलरों सहित कई अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया व ज़िम्बाब्वे देश के नागरिक है , अक्सर अपने देश तंजानिया व जिंबॉब्वे से देहरादून आते जाते रहते है। उनके द्वारा कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट /पेडलरों को सप्लाई की जाती है,आगामी नव वर्ष में व मसूरी में पार्टी के लिए सप्लाई करने की योजना बनाकर कोकीन कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लाये थे और आज उक्त कोकिन को पर्यटकों को सप्लाई करने के लिये मसूरी जा रहा थे। इससे पहले ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
नाम पता अभियुक्तगण
(1)- PRINCELY S/O SANGITO SUMARI R/0 हाल निवासी स्ट्रीट नंबर C-18 टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून, उम्र 32वर्ष।
मूल निवासी- TANZANIA
(2)-MAKHOSELIZWE S/0 ATWELL MOYO R/O हाल निवासी स्ट्रीट नंबर C-18 टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून, उम्र 22 वर्ष।
मूल निवासी-ZIMBAWE
बरामदगी-
(1)- 33 ग्राम अवैध कोकीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 23 लाख)
(2)- बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू
(3)- 90 पन्नी
पुलिस टीम
1- उ0नि0 पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठाल गेट
3- उ0नि0 दीपक द्विवेदी, चौकी प्रभारी आईटी पार्क
4- उ0नि0 प्रवेश रावत
5- कानि0 विशाल
6- कानि0 सुशील