अपराध

विदेश भेजने के नाम पर पहाड़ के 19 युवाओं से 48 लाख रुपये की ठगी

एसएसपी अजय सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश

देहरादून। पहाड़ के युवाओं को विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे ठगी करने के 10 अलग-अलग मामलों में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर 19 युवाओं से 48 लाख रुपये ठग लिए।

शिकायतकर्ता नितिन पोखरियाल पुत्र शम्भू प्रसाद पोखरियाल, निवासी सी-13 टर्नर रोड़, सैनिक विहार क्लेमेनटाउन देहरादून ने arun placement service नाम की कम्पनी द्वारा उन्हें विदेश(इटली) में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी जॉब ऑफर लेटर, फर्जी वीजा/टिकट देकर 03 लाख 04 हजार रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया।

शिकायतकर्ता जितेन्द्र पुत्र बलदेव सिंह, निवासी ग्राम डडोली, पो0- नागराजाधार, टिहरी गढ़वाल ने आशीष रतूड़ी नाम के व्यक्ति द्वारा उनसे पोलेण्ड भेजने के नाम पर 3 लाख 80 हजार रूपये लेने तथा उन्हें फर्जी वर्क परमिट देते हुए धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

शिकायतकर्ता विक्रम सिंह रौतेला निवासी ग्राम तुनियार, पो0- राजखेत टिहरी गढ़वाल ने आशीष रतूड़ी नाम के व्यक्ति द्वारा उनसे विदेश(पोलेण्ड) भेजने के नाम पर 3 लाख 80 हजार रूपये लेने तथा उन्हें फर्जी वर्क परमिट देते हुए धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

शिकायतकर्ता ऋचा वर्मा पत्नी राजीव वर्मा, निवासी 13/4 प्रकाश नगर गढ़ी कैन्ट देहरादून ने अपग्रेड कम्पनी द्वारा उन्हें विदेश(जर्मनी गोल्डन गेट यूनीवर्सिटी) में पढने के लिये भेजने के नाम पर उनसे 5 लाख 15 हजार रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

शिकायतकर्ता नलिन मुलानी पुत्र देवेन्द्र दत्त निवासी 150/2 घर्मपुर देहरादून ने विक्रम गुंसाई द्वारा डीआईएचएम के छात्रों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा देकर रू 19,19,189 की धोखाधड़ी करने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

राजेन्द्र सिंह निवासी नैनीताल तथा अनिल सिंह निवासी उत्तरकाशी को अर्शिका खान व आशिष रतूड़ी द्वारा साउदी अरब में भेजकर नौकरी न देने और उक्त युवकों का शाररिक उत्पड़ीन कर उनके साथ धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ।

शिकायतकर्ता वादी रणधीर सिंह नेगी व उनके 05 साथियों ने जय किशन नौटियाल द्वारा उन्हें विदेश(न्यूजीलैंड) भेजने के नाम पर धोखाधडी करना तथा रणधीर सिंह नेगी से 01 लाख 60 हजार रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

शिकायतकर्ता वादी धर्मवीर भंडारी पुत्र स्व० नरेन्द्र भण्डारी नि0-69 बैंक कालोनी अजबपुर कलां देहरादून ने कैप्टन अनिल द्वारा उन्हें दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 52 हजार रु0 की धोखाधडी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

शिकायतकर्ता मौ० शान पुत्र मौ० साजिद नि० लोअर राजीव नगर देहरादून ने मो० बिलाल सिद्दकी पुत्र वाहिद मौ० फरासटोली कस्बा मंडावर जिला बिजनौर द्वारां उन्हें विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 01 लाख 40 हजार रु0 की धोखाधडी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

शिकायतकर्ता धन सिंह थापा, मीन बहादुर गुरुंग, सागर थापा, धीरज गुरुंग ने चित्रा प्रसाद व गुडविन सिंह द्वारा उन्हें विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 09 लाख 61 हजार रु0 की धोखाधडी करने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

उक्त सभी प्रार्थना पत्रों की एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर फाइनेंश्यिल फ्राड यूनिट की टीम द्वारा जांच की गई एंव जांच में अभियुक्तों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 19 युवकों से 48 लाख ₹ से अधिक की धोखाधडी करना प्रकाश में आया। विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से की गई धोखाधडी के प्रकरणों की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त सभी प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button