देहरादून। राज्यपाल/कुलाधिपति ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति डा० सुनील कुमार जोशी को तत्काल प्रभाव से पद से वियुक्त कर दिया है।
उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, गुरुकुल परिसर, हरिद्वार के प्रो० अरुण कुमार त्रिपाठी को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से छः माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, की अवधि के लिए उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून का कुलपति नियुक्त किया गया है।