अपराध

कोटद्वार में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत, दो लापता

लापता लोगों की तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

कोटद्वार। मंगलवार देर रात्रि दुगड्डा के निकट एक सेंट्रो कार नदी में गिर गई है। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, दो लापता हैं। पुलिस ने एक घायल को सुरक्षित निकालकर राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया।
कल रात्रि कोटद्वार थाने को सूचना मिली कि एक सेंट्रो कार लाल पुल से थोड़ा ऊपर दुगड्डा के बीच में नदी में गिर गई है। कार में 5 लोग सवार थे। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मय फोर्स एवं एसडीआरएफ के मौके पर पहुंची। नदी में से एक व्यक्ति गुलशेर को सुरक्षित निकालकर उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। साथ ही कार में सवार एक अन्य व्यक्ति जो बीच नदी में फंसा था, का मध्य रात्रि में सकुशल रेस्क्यू किया गया। अन्य 03 व्यक्तियों में से एक का शव प्रातः नदी से बरामद हुआ। अन्य दो व्यक्तियों का सर्च अभियान लगातार चल रहा है।

रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों का विवरण
1. गुलशेर (31) पुत्र अनवर, निवासी ग्राम बसेड़ा, थाना कीरतपुर, बिजनौर (उ.प्र.)।
2. मुशर्रफ पुत्र राजवअली निवासी मेनन सादात थाना कीरतपुर, बिजनौर (उ.प्र.)।

मृतक का नाम-पता
1. इशरार पुत्र सुके निवासी ग्राम बनेड़ा, बिजनौर (उ.प्र.)।

लापता व्यक्तियों का नाम_पता
1. सीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा थाना किरतपुर, बिजनौर (उ.प्र.)।
2. शहाबुद्दीन निवासी मेमन बनेड़ा, बिजनौर (उ.प्र.)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button