चारधाम यात्रा
जय बद्री विशाल के उद्घोष के साथ विश्व प्रसिद्व बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले
मुख्यमंत्री धामी समेत हजारों श्रद्वालु बने कपाट खुलने के साक्षी

बद्रीनाथ धाम। सेना के बैंड की मधुर धुनों और श्रद्धालुओं के जय बद्री विशाल के उद्घोष के बीच विश्व प्रसिद्व बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजे पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की।
़
पहले दिन भगवान बदरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची। देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए पहुंचे हैं। बदरीनाथ मंदिर को 25 क्विंवटल फूलों से सजाया गया है। भक्तों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई।
विस्तृत समाचार थोड़ी देर में।