Uncategories
पंचकर्म सहायकों ने काली पट्टी बांधकर किया सांकेतिक कार्य बहिष्कार
जल्द लम्बित प्रकरणों कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी

देहरादून। राज्य के आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं पंचकर्म यूनिटों में तैनात पंचकर्म सहायक (टैक्नीशियन) द्वारा विगत कई वर्षों से संवर्ग के लम्बित विभिन्न प्रकरणों पर निदेशालय एवं शासन स्तर से कार्यवाही न होने के कारण राजकीय आयुर्वेदिक डिप्लोमा पंचकर्म सहायक एसोसिएशन उत्तराखण्ड के सभी सदस्यों ने आज ब्लेक रिबन बांधकर सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दया लाल ने बताया कि एसोसएशन ने निर्णय लिया है कि यदि जल्द निदेशालय एवं शासन स्तर पर पंचकर्म सहायक संवर्ग के लम्बित प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रदेशभर के सभी पंचकर्म सहायक उग्र आन्दोलन हेतु बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।