
देहरादून। हिमवंत फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आज देवांचल विहार में तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीज कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। महिलाओं ने नृत्य, गायन और एक्टिंग का प्रदर्शन किया।
संस्था की अध्यक्ष संगीता थपलियाल ने बताया कि कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर श्रेणी के तहत तीज क्वीन का चयन किया गया। सीनियर श्रेणी में ममता भट्ट प्रथम, संजू रावत द्वितीय और सीमा सेमवाल तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि, जूनियर श्रेणी में दीक्षा बलूनी प्रथम, बीना मैठाणी द्वितीय तथा बबली नेगी तृतीय सथान पर रहीं।