
उत्तरकाशी। आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली में बचाव एवं राहत कार्यों में जिला प्रशासन के साथ समन्यवय स्थापित करने तीन आईएएस अधिकारियों, अभिषेक रूहेला, मेहरबान सिंह बिष्ट और गौरव कुमार तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक जनपद उत्तरकाशी में तैनात किया गया है।
तीनों अधिकारी आयुक्त-गढ़वाल के नियन्त्रण एवं दिशा-निर्देशों में कार्य करेंगे। तीनों को तत्काल जनपद उत्तरकाशी के लिये प्रस्थान करने के निर्देश दिए गए हैं।