
पौड़ी। पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में अतिवृष्टि से जानमाल के नुकसान की आशंका है। बुंरासी गाँव में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे में दबकर दो महिलाओं बिमला देवी पत्नी स्व. बलवंत सिंह भंडारी और आशा देवी पत्नी स्व. प्रेम सिंह नेगी की मौत हो गई। साथ ही यहां कई मवेशियों की भी जान चली गई।
उधर, कुमाऊं सीमा से सटे और थलसैंण से करीब 60 किलोमीटर दूर बांकुड़ा गांव में जगतपुरी-देहघाट मार्ग पर बुधवार को एक नेपाली डेरे पर ऊपर से आ रहे गदेरे से भारी मलबा और पानी आने से दो नेपाली श्रमिक कालीराम और लक्ष्मी देवी घायल हो गए। जबकि, यहीं टेंट में रह रहे 5 लोग लापता बताएं जा रहे हैं। थलीसैंण से प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई है लेकिन सड़कों पर जगह-जगह मलबा आने से हालत बहुत खराब है। थाना प्रभारी थलीसैंण लाखन सिंह ने बताया कि पुलिस सड़क मलबा हटवाते हुए जा रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।