गढ़वाल विश्वविद्यालय ने यूजी कक्षाओं में एडमिशन के लिए 12 अगस्त तक होगी काउंसलिंग
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में विभिन्न यू.जी. के कक्षाओं में प्रवेश(काउंसलिंग) की तिथियों को 12 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. ओ.पी. गुसाईं ने दी।
उन्होंने बताया की ख़राब मौसम के चलते और सड़क अवरुद्ध की घटनाओं को देखते हुए काउन्सलिंग की तिथि को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। इस सम्बन्ध में मेरिट में आये छात्र-छात्राओं को मेल के माध्यम से भी काउन्सलिंग की तिथि 12 अगस्त तक बढ़ाने की सूचना दे दी गयी है। वंही दूसरी और इंटीग्रेटेड एम.बी.ऐ. की प्रथम मेरिट लिस्ट आज जारी कर दी गयी है. जिसमे 188 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसकी रिपोर्टिंग और काउन्सलिंग तिथि 18 अगस्त रखी गयी है, और जिसमे फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त शाम 5 बजे तक है। यह जानकारी एडमिशन कमेटी सदस्य डा. सुरेंद्र कुमार ने दी।