मौसम
उत्तराखंड में दो दिन`कुछ राहत, 15 जुलाई से फिर से भारी बारिश की संभावना
5, 16 और 17 जुलाई को अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत ज्यादा बारिश की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड के मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज, 13 जुलाई को बारिश की गतिविधियां थोड़ी कम होती दिख रही हैं, फिर भी ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। आज देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। हम 13 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी कर रहे हैं।
उन्होंने बताएं 14 को हल्की से मध्यम बारिश ही होगी। कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में ही भारी बारिश हो सकती है। निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 15-16 जुलाई को बारिश फिर जोर पकड़ेगी। 15, 16 और 17 को अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। 15 तारीख से हम ऑरेंज येलो अलर्ट जारी करेंगे।