
देहरादून। धराली में हुई दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, उनकी आजीविका को सुदृढ़ एवं स्थिर बनाने आदि के उद्देश्य से सभी के विचार-विमर्श के बाद संस्तुति देने के लिए समिति गठित की गई है।
सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सचिव राजस्व डा. सुरेंद्र नारायण पाण्डेय समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि यूकाडा के सीईओ आशीष कुमार चैहान और अपर सचिव वित्त हिमाशु खुराना समिति के सदस्य होंगे। समिति एक सप्ताह के अंदर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तथा एक माह के अंदर अंतिम रिपोर्ट शासन को देगी।