आत्महत्या प्रकरण में भाजपा नेता हिमांशु चमोली गिरफ्तार, पार्टी ने पद से हटाया

देहरादून। पौड़ी के जितेंद्र आत्महत्या प्रकरण में वायरल वीडियो में नाम आने पर भाजपा ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पद से हटा दिया है।
उल्लेखनीय है कि पौड़ी जिले में तलसारी गांव में आज सुबह 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह ने अपनी गाड़ी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जितेंद्र ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब वायरल हो रहा है। इसमें उसने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जितेंद्र चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और उसकी पत्नी और परिवार देहरादून में रहते हैं।
वीडियो में जितेंद्र ने आरोप लगाया कि हिमांशु ने जमीन के सौदे के नाम पर उससे 35 लाख रुपये लिए, लेकिन न तो काम पूरा किया और न ही पैसे लौटाए। जितेंद्र ने यह भी बताया कि हिमांशु ने मुख्यमंत्री के ओएसडी होने का दावा किया और कई लोगों से इसी बहाने पैसे लिए। वीडियो में उसने कहा, उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मैंने मर्सेडीज, दो-दो लाख के फोन दिलाए, कैश दिया, ऑफिस खोला, केदारनाथ यात्रा में सात लाख रुपये खर्च किए लेकिन उसे धोखा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मृतक का वीडियो साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्य वित्तीय लेन-देन की भी जांच हो रही है।
वीडियो में मुख्यमंत्री का ओएसडी होने का दावा
मुख्यमंत्री कार्यालय ने वीडियो में किए गए ओएसडी होने के दावे को झूठा और भ्रामक बताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हिमांशु नाम का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी नहीं है।