अपराध
विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, उपकोषाधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

देहरादून। विजिलेंस ने आज उपकोषाधिकारी सतपुली कौशल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
शिकायतकर्ता रविन्द्र रावत निवासी सतपुली, पौड़ी गढ़वाल ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि उपकोषाधिकारी सतपुली केशल कुमार, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण का जून और जुलाई माह का 10 लाख रुपये का बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।
इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज विजिलेंस टीम ने ट्रैप बिछाया और आरोपी को 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।