आरटीई लाॅटरी फेज-3ः उत्तराखंड के 1255 बच्चों को मिला मनचाहा स्कूल

देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए तृतीय चरण की ऑनलाइन लाॅटरी गुरुवार को निकाली गई। इस बार राज्य के 13 जिलों में 1255 बच्चों को उनकी वरीयता के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में सीटें आवंटित की गईं।
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा दीप्ति सिंह द्वारा आज अपराह्न 03.35 बजे अपने कार्यालय कक्ष में ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया शुरू की गई। सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। कुल आरक्षित 2709 सीटों के सापेक्ष कुल 1199 बच्चों के आवेदन पत्र सही पाये गए, जिन्हें तृतीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया। ऑनलाइन लॉटरी के बाद 1255 बच्चों को उनके द्वारा दिए गए प्रथम, द्वितीय आदि विकल्पों में से उपलब्ध विद्यालय आवंटित किये गये।
राज्य परियोजना निदेशक दीप्ति सिंह ने बताया कि लॉटरी में चयनित बच्चों की सूची जनपदों के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कल 28 अगस्त, 2025 को चस्पा की जायेगी। बच्चों/अभिभावकों के द्वारा चयन की सम्पूर्ण जानकारी विभागीय पोर्टल https://rteonline.uk.gov.in/ के परिणाम विकल्प में जाकर प्राप्त की जा सकती है। जिन बच्चों का निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन हुआ है, उनके द्वारा सम्बन्धित विद्यालय से सम्पर्क करते हुए प्रवेश से सम्बन्धित प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। चयनित छात्र-छात्राओं के द्वारा लॉटरी घोषित होने के बाद दिनांक 30 अगस्त, 2025 तक चयनित विद्यालय से सम्पर्क करते हुए प्रवेश लेने की प्रक्रिया पूर्ण की जानी अनिवार्य होगी।
इस अवसर पर एनआईसी उत्तराखण्ड से वरिष्ठ तकनीकी निदेशक हिमांशु कुमार एवं संयुक्त निदेशक (आईटी) पुष्पांजलि तथा सॉफ्टवेयर डेवलपर, आशीष पुरोहित तथा प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय एस.एस. चौहान प्रतिनिधि निदेशक उपस्थित रहे। आई.टी.डी.ए. से अनिल ठाकुर, एजीएम स्वान दीपेश चौहान उपस्थित रहे। जबकि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत शिक्षा का अधिकार प्रकोष्ठ से उप राज्य परियोजना निदेशक, अंजुम फातिमा, प्रशासनिक अधिकारी बी०पी० मैन्दोली, पूनम, राज्य समन्वयक एवं रोबिन उनियाल आदि मौजूद रहे।