गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी

श्रीनगर (गढ़वाल)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शनिवार को सीनेट सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एच.सी. नेनवाल ने बताया कि नामांकन 18 सितम्बर से प्रारम्भ होगा तथा 19 सितम्बर 2 बजे तक नामांकन किए जा सकेगें। 20 को नामांकन जांच के उपरांन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 21 सितम्बर को होगी। वहीं मतदान 27 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगें और चुनाव परिणाम उसी दिन मतगणना पूर्ण होने के बाद घोषित किए जाएंगे। इसी क्रम में निर्वाचित पदाधिकारी 28 सितम्बर को शपथ ग्रहण करेंगे। विश्वविद्यालय में ये चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर संपन्न किए जाएगें।
इस अवसर पर उन्होंने चुनाव समिति के सभी सदस्यों की भूमिका और लिंगदोह नियम के तहत चुनाव सम्मन्न करवाने की बात कही। इस असवर पर चुनाव समिति के सभी सदस्यों के साथ छात्र सलाहकार प्रो एम.एम. सेमवाल, संकायाध्यक्ष प्रो मोहन पंवार, मुख्य नियंता प्रो एस.सी. सती, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओ.पी. गुंसाई, प्रो आर. सी. डंगवाल, प्रो एम.सी. सती, प्रो भारती चौहन, प्रो मधूसदन सती, डॉ जे.पी. मेहता, डॉ ममता आर्य, डॉ. मनीषा निगम आदि मौजूद थे।