स्वास्थ्य
नौगांव में बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने किशोरियों को बांटे सेनेटरी पैड

नौगांव(उत्तरकाशी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नौगांव ब्लाक मुख्यालय में आज बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, वन विभाग बाल विकास विभाग आदि समस्त विभागों ने अपने-अपने विभागों की सेवाओं के बारे में आमजन को जानकारी उपलब्ध कराई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाकर महिलाओं के लिए ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एनीमिया, एएनसी चेकअप एवं बच्चों के लिए टीकाकरण किया गया। साथ ही आमजन को निःशुल्क औषधियां एवं किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।