
देहरादून। देहरादून-मसूरी मार्ग प्रातः 6 बजे से सायं 7 बजे तक ही हल्के वाहनों के लिए संचालित रहेगा। सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक मार्ग सभी वाहनों के लिए यह मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में केवल आकस्मिक सेवाओं, जैसे एंबुलेंस, 108 सेवा आदि को छूट प्रदान की जाएगी ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा एवं भूस्खलन के कारण देहरादून-मसूरी मार्ग अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। संबंधित विभागों द्वारा मार्ग की मरम्मत कर फिलहाल इसे हल्के वाहनों के लिए सुगम बना दिया गया है। किन्तु, लगातार हो रही वर्षा एवं रात्रि के समय घना कोहरा होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी से इस आदेश का पालन करने तथा अपनी यात्रा की योजना इसी अनुसार बनाने की अपील की है।