राजकाज
उत्तराखंडः राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोत्तरी, जीओ जारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित् कर्मचारियों तथा यू०जी०सी० वेतनमानों में कार्यरत् पदधारकों, जिन्हें 7वां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को पूर्व निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन 01 जुलाई, 2025 से मूल वेतन में अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 55% में 3% की वृद्धि कर उसे 58% किया गया है।
कर्मचारियों को 01 जुलाई, 2025 से 31, अक्टूबर, 2025 तक के पुनरीक्षित मंहगाई भत्ते के अवशेष (एरियर) का भुगतान नकद किया जायेगा तथा 01, नवम्बर, 2025 से मंहगाई भत्ते का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ सम्मिलित कर किया जायेगा।