डीएलएड प्रशिक्षुओं ने की प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग
शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत को भेजा ज्ञापन

देहरादून। उत्तराखंड की विभिन्न डायटों में डीएलएड बैच 2021-22 के प्रशिक्षुओं ने शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर उन्हें भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग की है।
ज्ञापन में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कहा है कि उनका चयन राज्य सरकार की प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से हुआ था और उनका प्रशिक्षण इसी माह नवंबर में पूरा हुआ है। हाल ही में समाचार पत्रों तथा अन्य माध्यमों से उन्हें सूचना मिली है कि नवम्बर में उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के 2100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि अभी उनका रिजल्ट आने में कुछ समय लगेगा, जिस कारण वे शिक्षक भर्ती में आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे।
डीएलएड प्रशिक्षुओं ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि उन्हें भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाए अथवा शिक्षक भर्ती की विज्ञिप्ति को एक माह बाद प्रकाशित करवाया जाए ताकि उन्हें भी आवेदन करने का मौका मिल सके।


