अपराध

STF को बड़ी सफलता, उत्तराखंड के दो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ₹87 लाख की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में 9 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के 24 मामले दर्ज

  • पुलिस ने आरोपी को छह दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया

देहरादून। देहरादून और नैनीताल निवासी दो अलग-अलग पीड़ितों को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 87 लाख ठगी का भण्डाफोड़ करते उत्तराखण्ड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को मुम्बई पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर वाटस्अप कॉल के माध्यम से पीड़ितों को लगभग 48 घण्टे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। आरोपियों के विरुद्ध देशभर के विभिन्न राज्यों की 9 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के 24 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को छह दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि बसंत विहार, देहरादून निवासी पीड़ित ने सितम्बर 2025 में मुकदमा दर्ज कराया कि अगस्त-सितम्बर 2025 में अज्ञात व्यक्तियों ने स्वयं को महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग और सीबीआई से बताते हुए उनकी आईडी पर मोबाइल नम्बर लेने और उसका गलत प्रयोग करने के नाम पर और मनी लांड्रिंग के तहत करोड़ों रुपये के लेनदेन होने की बात कही। आरोपियों ने पीडित के सभी बैंक खातों और जमीन-जायजाद का वैरिफिकेशन करने के लिए व्हाटसप वीडियो कॉल पर पीडित को “डिजिटली अरेस्ट” कर उनसे अलग-अलग खातों में 59 लाख रूपये की धनराशि ऑनलाइन जमा करवाए।

प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए एसएसपी एसटीएफ साइबर ने क्राइम पुलिस स्टेशन, गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को मामले की विवेचना सौंपी। विवेचना के दौरान पता चला कि साइबर अपराधियों ने पीड़ित को डिजिटली अरेस्ट कर उनसे विभिन्न बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरित करवायी गयी। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त बैंक खातों तथा मोबाइल नम्बरों का सत्यापन किया तो पता चला कि उक्त राशि में से 41 लाख रुपये 30 अगस्त 2025 को यस बैंक के खाते में स्थानांतरित की गई, जो कि राजेश्वरी GK एंटरप्राइज के नाम से है, जिसका पता नं. 301, साइट नं. 428/7, विष्णु सन्निधि, तीसरी मंजिल, 8वीं क्रॉस, राघवेंद्र स्वामी रोड, राघवेंद्र स्वामी मंदिर, ए सेक्टर, येलहंका (उत्तर), बेंगलुरु पाया गया।

उक्त खाते से जुड़े मोबाइल नंबर 9035585938 और 9591726128 (जो ओटीपी के लिए प्रयुक्त हुए) के C.A.F. आईडी विवरणों के अनुसार ये नंबर किरण कुमार के.एस., पुत्र सिद्दप्पा क्याराट्टे, निवासी फ्लैट नं. T14, चौथी मंजिल, डी ब्लॉक, पिरामिड सार्डिनिया अपार्टमेंट, जंकारी मेन रोड, नेहरू नगर, येलहंका ओल्ड टाउन, बेंगलुरु नॉर्थ के नाम पर पंजीकृत पाए गए।

इस संबंध में येलहंका ओल्ड टाउन पुलिस स्टेशन से स्थानीय पुलिस की सहायता से BANK DETAIL/BANK LOGES/CDR/CAF/LBS आदी टेक्निकल detail, support के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त किरण कुमार को उसके निवास स्थान से पूछताछ हेतु लाया गया। पूछताछ के दौरान बैंक से संबंधित दस्तावेज़, मोबाइल फोन, अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड तथा एक लैपटॉप बरामद किए गए ओर अभियुक्त किरण कुमार को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर 09/11/2025 को ही yehlanka बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया।

जांच में यह भी पाया गया कि किरण कुमार के विरुद्ध पूर्व में दिल्ली , साइबर पुलिस स्टेशन, कुमाऊं व देश के अन्य राज्यों में कई अभियोग पंजीकृत है तथा गृह मंत्रालय के NCRP पोर्टल पर इस यस बैंक खाते (099026900000152) से संबंधित कुल 09 करोड से अधिक फ़्रॉड को लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में 24 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। किरण कुमार को विस्तृत पूछताछ एवं आगे की विवेचना हेतु स्थानीय मजिस्ट्रेट से 06 दिवसीय transit रिमांड प्राप्त किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. KIRAN KUMAR K.S., S/o SIDDAPPA KYARATTE, residing at Flat No. T14, 4th Floor, D Block, Pyramid wat sonia Apartment, Jakkuru Main Road, Nehru Nagar, Yelahanka Old Town, Bengaluru North age 31 yrs.
  2. राजेश्वरी रानी पत्नी मुत्थु स्वामी निवासी MALLESHPALYA बेंगलुरु हाल पता तमिलनाडु उम्र 40 yrs. [35(3) BNSS Notice]

बरामदगी गिरफ्तार अभियुक्त

  1. फर्म RAJESHWARI GAK ENTERPRISE, AXIS BANK, खाता संख्या 110099026900000152, की चेक बुक दो ब्लेंक चेक पर खाताधारक राजेश्वरी रानी के हस्ताक्षर भी हैं।
  2. फर्म RAJESHWARI GAK ENTERPRISE, AXIS BANK, खाता संख्या 925020016598704, संबंधित बैंक चेक संख्या – 31
  3. फर्म SGAKK INNOVATION PRIVATE LIMITED की AXIS BANK LTD, खाता संख्या – 9250200273368 की चेक बुक।
  4. फर्म SGAKK INNOVATION PRIVATE LIMITED की AXIS BANK LTD, BRBL BANK की दूसरी चेक बुक।
  5. मोबाइल फोन ब्रांड: OnePlus मॉडल: 7T (HD1901) रंग: Black
  6. मोबाइल फोन ब्रांड: Tecno स्पार्क 30 C – 54 रंग: Black
  7. मोबाइल फोन ब्रांड: Tecno मॉडल: KL-8H रंग: Silver Black
  8. OTP मोबाइल नंबर 9591726128 वाला सिम कार्ड।
  9. फर्म में अंकित दूसरा मोबाइल नंबर 9035585938 वाला सिम कार्ड।
  10. राजेश्वरी घाक इंटरप्राइजेज के येस बैंक का स्कैनर QR कोड जिस पर इस बैंक की UPI ID अंकित है।
  11. लैपटॉप विवरण:ब्रांड: DELL रंग: Gray (ग्रे) MODEL- FO.553879F9-DUEC-4864-BBEF सीरियल नं.: 6B3086888789 MAC एड्रेस: SC-61-99-06-53-95 (WITH ADEPTOR)

उपरोक्त मुकदमे की इन्वेस्टिगेशन के दौरान विवादित फर्म राजेश्वरी GAK एंटरप्राइज नं. 301, साइट नं. 428/7, विष्णु सन्निधि, तीसरी मंजिल, 8वीं क्रॉस, राघवेंद्र स्वामी रोड, राघवेंद्र स्वामी मंदिर, ए सेक्टर, येलहंका (उत्तर), बंगलोर के खाता संख्या 099026900000152 के खाता धारक राजेश्वरी रानी पत्नी मुत्थु स्वामी जो वर्तमान में तमिलनाडु में रह रही थी को भी 35(3) BNSS का नियामनुसार नोटिस दिया गया।

पुलिस टीम:-
(01) निरीक्षक राजेश सिंह
(02) उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह
(03) कांस्टेबल सुधीश खत्री

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button