उत्तराखंडरुद्रप्रयाग
उत्तराखंड के इस जिले में 21 नवम्बर को रहेगा अवकाश

रुद्रप्रयाग। द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट आज शीतकाल हेतु शुभ मुहूर्त में बंद हो गये हैं। 21 नवंबर को चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली के आगमन एवं दर्शनार्थ हेतु आगामी शुक्रवार (21 नवंबर) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी एवं प्रभारी जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक अवकाशों की अनुसूची में मैनुअल आफ गवर्नमेंट आड्र्स 1981 संस्करण पैरा-247 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार आगामी 21 नवंबर (शुक्रवार) को एक दिवसीय स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को उक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।




