उत्तराखंडदेहरादून

मिस्टर परफेक्ट, मिस्टर पर्सनेलिटी और बेस्ट वॉक-2025 के 24 फाइनलिस्ट ने मीडिया के सामने किया रैंप वॉक

सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से कैंट रोड स्थित केज़न रेस्त्रां में किया गया आयोजन

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से मंगलवार को कैंट रोड स्थित केज़न रेस्त्रां में मिस्टर परफेक्ट, मिस्टर पर्सनेलिटी और बेस्ट वॉक 2025 का आयोजन किया गया। इस मौके पर ऑडिशन के दौरान सलेक्ट हुए 24 फाइनलिस्ट ने मीडिया के सामने रैंप वॉक की और अपना इंट्रोडक्शन दिया।

सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर पूर्व में कराए गए ऑडिशन राउंड में राज्यभर से सौ से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। रैंप वॉक और सब टाइटल्स के दौरान युवाओं ने आत्मविश्वास से भरे अंदाज़ में जजों के सामने अपने हुनर का परिचय दिया। इसके पश्चात मंगलवार को भी तीन सब कॉन्टेस्ट कराए गए।

सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि मिस्टर उत्तराखंड के चौथे सीज़न का आगाज हो चुका है। जिसमें पौड़ी, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ सहित लगभग सभी जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। साथ ही सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि जिस तरह हर वर्ष मिस उत्तराखंड का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाता है, उसी तरह मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन किए जा रहे है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभिन्न सब-कॉन्टेस्ट के बाद नवंबर माह में मिस्टर उत्तराखंड-2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्रायोजक के तौर पर शेखर बाय मयंक, सेंट्रियो मॉल, न्यू ईरा फोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर एन इवेंट्स ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर जजेज की भूमिका में मिस उत्तराखंड 2025 सेकेंड रनरअप आंचल फर्स्वाण, मिस रेडियंट स्किन खुशी राणा, मिस उत्तराखंड 2024 थर्ड रनरअप काव्या सती, फोर्थ रनरअप कशिश गोयल, मिस टूरिज्म और मिस ऋषिकेश सेकेंड रनरअप 2025 पूजा गुप्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button