राजनीति

कांग्रेस की 14 दिसम्बर को रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

देहरादून। ’’वोट चोर गद्दी छोेड़’’ अभियान के तहत 14 दिसम्बर 2025 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित कांग्रेस की रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक प्रदेशस्तरीय संचालन समिति गठित की गई है। समिति में गोदियाल के अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, करन माहरा, डॉ. हरक सिंह रावत और विधायक काजी निजामुद्दीन को सम्मिलित किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रैली को सफल बनाने के लिए जिलों और महानगरवार भी पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। पुरोला में विहारी लाल शाह, उत्तरकाशी में दिनेश गौड़, रूद्रप्रयाग में प्रदीप थपलियाल, कोटद्वार में रघुवीर सिंह बिष्ट, महानगर कोटद्वार में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, पौडी में कविन्द्र इस्टवाल, टिहरी में विधायक विक्रम सिंह नेगी, चमोली में मुकेश नेगी, देवप्रयाग में मंत्री प्रसाद नैथानी, हरिद्वार महानगर में विधायक रवि बहाुदर, हरिद्वार ग्रामीण में विधायक अनुपमा रावत, रूड़की महानगर में सचिन गुप्ता, रूड़की ग्रामीण में विधायक फुरकान अहमद, परवादून में जयेन्द्र रमोला, पछुवादून में आयेन्द्र शर्मा, महानगर देहरादून में सूर्यकान्त धस्माना, महानगर रूद्रपुर में विधायक तिलकराज बेहड़, महानगर काशीपुर में अनुपम शर्मा, उधमसिंह नगर में हरजिन्दर सिंह लाड़ी, महानगर हल्द्वानी में विधायक सुमित हृदयेश, नैनीताल में रणजीत सिंह रावत, अल्मोड़ा में विधायक मनोज तिवाडी, रानीखेत में मदन सिंह बिष्ट, बागेश्वर में ललित फर्सवाण, पिथौरागढ़ में विधायक हरीश धामी, डीडीहाट में प्रदीप पाल और चम्पावत में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button