देहरादून। विकासनगर ब्लाक के लांघा से करीब 5 किमी आगे ग्राम जाखन में भू-धंसाव से 9 आवासीय भवन और 07 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गनीमत यह रही कि दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है तथा प्रभावित व्यक्तियों को राशन की व्यवस्था की जा रही है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा एवं राजस्व विभाग सहित समस्त सम्बन्धित रेखीय विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद है। 108 एम्बुलेंश सेवा, लोनिवि, विद्युत विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।