चंबा। चंबा में पुलिस थाने के समीप टैक्सी स्टैंड के उपर भारी भूस्खलन की चपेट में एक स्विफ्ट कार आई गई। कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव इकाइयों ने मलबे में दबी स्विफ्ट कार में से तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बोराड़ी भेजा गया है। मृतक ग्राम जसपुर, कंडीसौड, टिहरी के रहने वाले थे।
मृतकों का विवरण
1. पूनम खंडूरी(30) पत्नी सुमन खंडूरी
2. बच्चा(04) पुत्र सुमन खंडूरी
3. सरस्वती देवी(32) बहन सुमन खंडूरी,