नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत
– शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे कार सवार सभी लोग
बरेली। बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात डंपर से टकराने के बाद एक कार में आग गई। कार में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई। कार सवार लोग बरेली शहर में एक शादी समारोह में शामिल होकर बहेड़ी लौट रहे थे। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर कार से शवों को बाहर निकाला। हादसे की खबर मिलते ही शादी का जश्न गम में बदल गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बरेली शहर में शादी समारोह में शामिल होकर आठ लोग कार से बहेड़ी लौट रहे थे। रात करीब पौने 12 बजे भोजीपुरा थाने से कुछ आगे नैनीताल हाईवे पर कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेने पर पहुंच गई। बहेड़ी की तरफ से आ रहा डंपर कार से टकरा गया। डंपर से टक्कर के बाद कार करीब 25 मीटर तक घिसटती रही। इस दौरान धमाके के साथ कार में आग लग गई। सेंट्रल लॉक बंद होने से कार का दरवाजा नहीं खुला, जिससे किसी को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और जिंदा जलकर आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक और हेल्पर फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद पहले पुलिस और करीब आधे घंटे बाद दमकल पहुंची, तब तक कार सवारों की बुरी तरह जलकर मौत हो चुकी थी।