देहरादून। कृषि उत्पादन मण्डी समिति निरजनपुर में उत्तरकाशी के सेब उत्पादक काश्तकारों के बकाया भुगतान का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। आज मै० राजकुमार एण्ड कंपनी, मै० जगदम्बा फ्रूट कंपनी, एवं मै० सजय एण्ड कंपनी के मालिकों ने टिकोची के काश्तकार केवल सिह फौजी को 1.45 लाख रुपए का भुगतान किया। आज सप्ताह का आखिरी कार्य दिवस होने के कारण कुछ काश्तकार अपना बकाया भुगतान लेन नहीं आ पाए। संपर्क करने पर उन काश्तकारों ने बताया कि वह सोमवार को भुगतान लेने आएंगे।
मण्डी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि मंडी प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग सेब बागवानों के भुगतान की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मण्डी समिति के कर्मचारियों द्वारा काश्तकारों एवं व्यापारियो के मध्य बेहतर समन्यवय बनाकर बकाया भुगतान की प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है। उन्होंने कहा कि काश्तकार धैर्य व संयम से अपने साक्ष्यों (चालान/बिल/वाउचर ) पृस्तुत कर बकाया प्राप्त करें। यदि इसके बावजूद भुगतान में कोई समस्या आती है तो मण्डी समिति के कार्यालय को सूचना दी। थपलियाल ने कहा कि काश्तकारों की समस्या का निदान हर हाल में किया जायेगा।
उधर, वर्षों से बकाया भुगतान के लिए परेशान सेब बागवान अब खुश हैं। उनका कहना है कि मंडी सचिव विजय थपलियाल की पहल से ही उनका बकाया भुगतान संभव हो पाया है। उन्होंने थपलियाल का आभार जताते हुए उम्मील जताई कि अगले कुछ दिनो में समस्त काश्तकारों के बकाया का भुगतान हो जाएगा।