उत्तरकाशीउत्तराखंड

बड़कोट क्षेत्र में फेरी वालों की बढ़ती तादात पर व्यापारियों ने जताई चिंता

बड़कोट व्यापार मण्डल की बैठक में व्यापारी हित में कई अहम फैसले

बड़कोट। बड़कोट नगर व्यापार मण्डल की आज आयोजित आम बैठक में नगर के सभी व्यापारियों ने अपने सुझाव और विचार रखे, जिन पर चर्चा के बाद व्यापारी हित में कई अहम फैसले लिए गए।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने बताया कि हर तीन माह में आम बैठक बुलाई जाती है, जिसमें व्यापारियों की समस्या और सगठन को संगठित रखने के लिए कई निर्णय लिए जाते हैं। इस बार भी कई अहम फैसले लिए गए। उन्होंने बताया कि बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे फेरी वालों की संख्या से व्यापारियों ने काफी चिंता जताई है। अध्यक्ष रावत ने कहा कि फेरी वालों से ना आमजन को फायदा होता है ना सरकार को। वे नकली समान बेचकर चले जाते है और बाद में आम जन अपने को ठगा महसूस करता है। यही नहीं, फेरी की आड़ में नशाखोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसलिए फेरीवालों पर लगाम लगाना आवश्यक है।

बैठक में ये फैसले लिए गए
रविवार को बड़कोट नगर क्षेत्र की दुकानें/गोदाम पूर्ण तह बंद रहेंगे।
होटल, सब्जी और डेयरी में कोई भी खाद्य सामग्री दुकान के बहार नहीं लगाई जाएगी।
मंगलवार को मट्टन-चिकन और शेलून पूर्ण बंद रहेगी।
नगर क्षेत्र में कोई भी पुरुष महिला ब्यूटी पार्लर नहीं चलाएगा।
नगर क्षेत्र में बिना प्रमिशन के फेरी रेडी नहीं लगाई जाएगी।
सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बोर्ड में वहीं नाम लिखेंगे जो जीएसटी या फूड लाइसेंस में होगा।
नगर में किसी व्यापारी का निधन पर तब तक सम्पूर्ण बाजार बंद रहेगा, जब तक शव यात्रा नहीं निकल जाती है।
व्यापार मण्डल द्वारा कथा पुराण का शुभ दिन निकाल कर अगस्त माह में कराई जाएगी।
फेरी वालों को शक्ति से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा, जिसके लिए थाने में जल्दी बैठक बुलाई जाएगी।

बैठक में कार्यकारणी द्वारा सभी व्यापारियों से अपील की गई के सगठन हित में नियमों का पालन करें। बैठक में महामंत्री सोहन गैरोला, कोषाध्यक्ष सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश राणा, दिनेश चौहान, मनोज अग्रवाल, प्रदीप असवाल, जय सिंह राणा, मदन पैन्यूली, महादेव उनियाल, शरत चौहान, अजय चौहान, नीरज रावत, अवतार राणा, मोनू उनियाल, प्रदेश मंत्री राजा राम जगुड़ी जिला महामंत्री सुरेन्द्र रावत सहित कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button