उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने DGP से की मुलाकात

निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का मिला आश्वासन

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ से मुलाकात की। इस दौरान कोटद्वार के पत्रकार सुधांशु थपलियाल पर पुलिसिया उत्पीड़न और फर्जी मुकदमे में फंसाने के मामले पर विस्तार से चर्चा हुई। यूनियन ने इस घटना को पत्रकारिता की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।

यूनियन ने कहा कि पत्रकार सुधांशु थपलियाल को 29 जनवरी की रात 10:30 बजे कोटद्वार पुलिस द्वारा उनके घर से जबरन उठा लिया गया, रातभर थाने में प्रताड़ित किया गया और उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए। यूनियन के पदाधिकारियों ने DGP को बताया कि यह पूरा मामला सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि पत्रकार सुधांशु ने एक सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस की लापरवाही को उजागर किया था।

DGP ने दिया निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन
DGP दीपम सेठ ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाया कि पत्रकारों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच पुलिस महानिरीक्षक (IG) गढ़वाल राजीव स्वरूप को सौंपते हुए एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। DGP ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और यूनियन को भी जांच रिपोर्ट से अवगत कराया जाएगा।

पत्रकारों और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर जोर
DGP ने इस दौरान पत्रकारों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद और समन्वय की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कई बार सूचनाओं के आदान-प्रदान में कमी के कारण गलतफहमियां पैदा होती हैं, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। यूनियन के पदाधिकारियों ने इस पर सुझाव दिया कि नियमित संवाद और संयुक्त संगोष्ठियों के माध्यम से इस तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

DGP ने इस सुझाव को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि निकट भविष्य में पुलिस और पत्रकारों के बीच नियमित संवाद स्थापित किया जाएगा, ताकि दोनों पक्षों को एक-दूसरे की कार्यशैली और चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिले।

ड्रग्स के खिलाफ अभियान में यूनियन से सहयोग मांगा
बैठक के दौरान DGP दीपम सेठ ने उत्तराखंड में बढ़ते नशे के मामलों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि ड्रग्स के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान को सफल बनाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होंने यूनियन से अपील की कि वह आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करने में पुलिस का सहयोग करे। यूनियन के प्रतिनिधियों ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि वे इस मुहिम को व्यापक स्तर पर जनता तक पहुंचाने में हरसंभव सहयोग करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में ये वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी, प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तिलकराज, प्रदेश संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, प्रदेश संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी, प्रदेश प्रचार मंत्री शशि शेखर और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गौनियाल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button