उत्तराखंडटिहरी

यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी, दो लोगों की मौत, 12 घायल

चम्बा। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चम्बा के पास नागनी में यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 12 लोग घायल हो गए। चंबा पुलिस और एसडीआरएफ ने स्थानीय जनता की मदद से घायलों के रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

विश्वनाथ सेवा की यह बस सुबह करीब. 10.10 बजे घुत्तू, घनसाली से देहरादून जा रही थी। बस में 22 लोग सवार थे। चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई । दुर्घटना में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 12 लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने राहत एवं बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारी चंबा दिलबर नेगी को घायलों की हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए गए।

मृतकों के नाम
1 वीरेंद्र सिंह नेगी (ड्राइवर) निवासी चंबा उम्र 35 वर्ष..
2 सुखदेव मथानी पुत्र नागेन्द्र मथानी ग्राम बजिंगा, घोपड़धार, घनसाली उम्र 22 वर्ष

घायलों के नाम पते
1 -रीना देवी पत्नी दिनेस निवासी जाजल टि0ग0
2-प्रियाशी पुत्री दिनेश सजवाण. निवासी जाजल टि0ग0।7 रीना देवी पत्नी दिनेश सजवाण निवासी जाजल उम्र 40
3 अमन रावत पुत्र शिव सिंह रावत निवासी बीजागां घनशाली उम्र 21
4 आशा देवी पत्नी राजेंद्र निवासी बीड़ कोट टिहरी
5 बचनी देवी पत्नी इंद्र सिंह चुपड़ीयाल. चंबा टिहरी 60
6 संसार सिंह पंवार पुत्र प्रेम सिंह ु निवासी संकरी घूतू घनसाली उम्र 51
7 लक्ष्मी देवी पत्नि संसार सिंह निवासी उपरोक्त 50 वर्ष
8 समीर सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी मगरो कोटि घनसाली 45
9 कुशल सिंह पुत्र जॉन सिंह निवासी सेल कोटि बाल बागी प्रताप नगर
10 कुसुम पुत्री खुशहाल निवासी उपरोक्त
11 बिजेंद्र प्रसाद पुत्र गोपाल दत निवासी पसली अंजलिसेन थाना हिंडोला खाल उम्र 52
12 रघुवीर सिंह पुत्र मेहरबान सिंह भाववाला देहरादून 64 वर्ष
13 रीमिता राणा पत्नी प्रीतम सिंह चंबा फॉरेस्ट कॉलोनी 30 वर्ष
14 धन बहादुर पुत्र आई बहादुर निवासी टीमली शेर नागनी 53 वर्ष
15 राजी देवी. रेफर हायर सेंटर
16 रीना देवी निवासी जाजल रेफर
17 सुनील नौटियाल निवासी निवासी ग्राम चैराहा थाना जखोली जनपद रुद्रप्रयाग परिचालक
18 सुमित बिष्ट पुत्र जोहरी विष्ट निवासी नेपाली मूल
19 विनोद सिंह पुत्र अष्तरा सिंह ग्राम पडाकली घनसाली
20 गुल्सन पुत्र हनीफ निवासी आईपुर हरिद्वार

घायलों में से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। शेष घायलों का उपचार चिकित्सालय राम पूर खाड़ी में चल रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button