उत्तरकाशी में जेवर चमकाने के बहाने सोने की चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने जेवर चमकाने के बहाने सोने की चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर-घर जाकर पुराने आभूषणों को चमकाने नाम पर सोने की चोरी करते थे।
कल 18 सितम्बर 2025 को मातली निवासी गौरव रावत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि 17 सितम्बर को उनकी मां घर पर अकेले थीं। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने घर पर आकर पुराने गहनों की साफ-सफाई करने के नाम पर अभूषणों से सोने की चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 303(2), 318 (4) BNS में केस दर्ज कर मामले की विवेचना उप निरीक्ष्रक विनोद पंवार के सुपुर्द की ।
पुलिस ने मात्र 2-3 घण्टे के अन्दर ही घटना में संलिप्त अन्तर्राजीय गिरोह के तीन अभियुक्तों, पवन सोनी, खन्तर मण्डल तथा संजय कुमार को कल सायं को उत्तरकाशी बस अड्डे के पास स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया। आरोपियों कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त कैमिकल तथा अन्य सामग्री बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में BNS की धारा 61(2) व 317(2) की बढोतरी की गयी है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह पुराने आभूषणों की साफ-सफाई के नाम पर लोगों का सोना चोरी करते हैं। अभूषणों की सफाई करते समय कैमिकल का प्रयोग कर गहनों से सोना उतार लेते हैं और बाकी बचे हुये मेटल पर हल्दी रंग का कैमिकल चढाकर वापस कर देते हैं। लोगों को एक घण्टे बाद अपने गहनों को देखने को कहते हैं। जब तक लोग अपने गहनों को खोलकर चेक करते हैं तब तक आरोपी काफी दूर निकल जाते हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने 5000 रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- पवन सोनी पुत्र उमेद शाह निवासी कोल बड़ा पोस्ट ऑ0 मेहरमा, गौण्डा झारखण्ड उम्र- 38 वर्ष।
2- खन्तर मण्डल पुत्र स्व0 जग्गू मण्डल निवासी 05 नं0 सीज मदारीचक मनोहर पुर मनिहारी कटिहार बिहार उम्र- 34 वर्ष।
3- संजय कुमार शाह पुत्र नागेश्वर शाह निवासी जमुनिया तुलसीपुर भागलपुर बिहार उम्र- 39 वर्ष।
बरामद माल
1- सुनहरे रंग के तरल पदार्थ युक्त आधी भरी हुयी 3 बोतल
2- हल्दीनुमा पाउडर की 3 डिब्बी
3- पिताम्बरी साइनिंग पाउडर के 3 पाउच
4- 4 टिन के बाउल
5- 3 टिपिन भिगोई रुई युक्त
6- 12 लकड़ी के ब्रश
7- 1 प्लास्टिक का डिब्बा तरल पदार्थ युक्त
8- माचिस,लाइटर आदि