शिक्षा
सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद उत्तराखंड में 1200 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेज
देहरादून। शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है। एनआईओएस डीएलएड विवाद के चलते यह भर्ती प्रक्रिया अधूरी पड़ी थी। रिक्त पदों को भरने के लिए जनपद स्तर पर जारी विज्ञप्तियों के सापेक्ष चयन की कार्यवाही पुनः प्रारम्भ करते हुए यथाशीघ्र नियुक्ति की कार्यवाही सम्पादित करने को लेकर आज दोपहर 12 बजे सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा अधिकारियों(प्रारम्भिक शिक्षा) की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक बेबिनार के माध्यम से होगी।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरे जाने के सम्बन्ध में विचाराधीन स्पेशल लीव पिटीशन (सिविल) में 28 नवंबर 2023 को निर्णय पारित करते हुए याचिकायें निस्तारित कर दी थी।