
देहरादून। आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत् 13 से 15 अगस्त तक उत्तराखंड सरकार के अधीन समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे का सम्मान करेंगे।
सचिव संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला हरिचंद सेमवाल की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं।