Uncategories
उत्तराखंड में एक और भर्ती परीक्षा स्थगित

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 मार्च, 2024 को हवलदार प्रशिक्षक के रिक्त पदों पर चयन के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। और शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा 21 अक्टूबर 2024 से 25 नवम्बर 2024 तक आयोजित की गई।
शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा 19 अप्रैल को प्रस्तावित थी। लेकिन, आयोग ने अपरिहार्य कारणों के चलते लिखित परीक्ष स्थगित कर दी गई। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लिखित परीक्षा की नई तिथि की सूचना शीघ्र ही आयोग की बेवसाइट पर जारी की जायेगी।